UP Police Recruitment : उत्तर प्रदेश पुलिस में नई भर्ती, 28 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप यूपी पुलिस बल को सुदृढ़ करने के लिए नए वित्तीय वर्ष में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अप्रैल और मई में नई भर्ती प्रक्रिया के शुरू करने का ऐलान किया है. बोर्ड ने अप्रैल और मई में 28,138 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करेगा. पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से गुरुवार शाम को इस संबंध में प्रेस नोट जारी किया गया है.UP Police Recruitment
अप्रैल और मई में इन पदों पर शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया|UP Police Recruitment
प्रेस नोट के माध्यम से बताया गया है कि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने उत्तर प्रदेश शासन के रोडमैप के अनुरूप आगामी भर्ती प्रक्रिया की रूपरेखा तैयार कर ली है. बोर्ड अप्रैल के अंतिम सप्ताह या मई के प्रथम सप्ताह से अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया में उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के 4,242 पद, प्लाटून कमांडर (पीएसी) के 135 पद, प्लाटून कमांडर (विशिष्ट बल) के 60 पद, बंदायू, लखनऊ व गोरखपुर के लिए महिला पीसी के 106 पद शामिल हैं.UP Police Recruitment
इसके तहत कुल 4,543 पदों पर उप निरीक्षक स्तर की भर्ती की जाएगी. इसके अतिरिक्त, आरक्षी स्तर पर भी विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया उसी समय शुरू होगी. जिसमें आरक्षी पीएसी, आरक्षी विशिष्ट बल और महिला आरक्षी पीएसी के 15,904 पद, आरक्षी (नागरिक पुलिस) के 3,245 पद, आरक्षी घुड़सवार पुलिस के 71 पद और जेल वार्डन के 2,833 पद शामिल हैं, कुल 22,053 पदों पर भर्ती होगी. इस तरह, कुल 26,596 पदों पर भर्ती प्रक्रिया निकट भविष्य में प्रारंभ होगी. UP Police Recruitment
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 1153 पदों पर भी होगी भर्तीःUP Police Recruitment
इसके अलावा रेडियो सहायक परिचालक के 44 पद और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 1,153 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया में अप्रैल-मई 2025 में शुरू की जाएगी. इस प्रकार निकट भविष्य में कुल अठाईस हज़ार से अधिक पदों हेतु विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही इस वर्ष प्रारम्भ की जायेगी. कुशल खिलाड़ी के अन्तर्गत उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 91, आरक्षी नागरिक पुलिस 372, आरक्षी पीएसी 174 पदों के लिए भी कार्यवाही प्रचलित है.UP Police Recruitment
UP Police Recruitment 2025
इसे अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह से अभिलेखों की संवीक्षा एवं खेल कौशल परीक्षण की प्रकिया प्रारम्भ की जायेगी. सभी भर्तियों के संबंध में शीघ्र ही यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट व सोशिल मीडिया पर शीघ्र ही अग्रिम सूचना दी जायेगी.UP Police Recruitment
8 वर्षों में 2 लाख से अधिक पुलिस विभाग में भर्तीः UP Police Recruitment
प्रेस नोट के अनुसार, बोर्ड द्वारा इस वर्ष मार्च माह में लगातार साठ हजार से अधिक आरक्षियों एवं रेडियो संवर्ग के चौदह सौ से अधिक पदों पर भर्तियां पूरी की हैं. यह पुलिस भर्तियों को स्ट्रीमलाइन करने एवं भर्ती कैलेंडर को ससमय करने की दिशा में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का सुचिंतित एवं सुनियोजित प्रयास है. बीते आठ वर्षों में पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर लगभग दो लाख चौदह हजार (2,14,468) से अधिक भर्तियां पूर्ण कर चुका है.UP Police Recruitment
UP Police Recruitment
जिनमें चौतीस हजार से अधिक महिलाएं (34,832) और लगभग एक लाख उन्यासी हज़ार (1,79,636) पुरुषों को भर्ती किया गया है. इनमें उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस स्तर के 12,144 पद, प्लाटून कमांडर के 780 पद, आरक्षी नागरिक पुलिस के 1,48,222 पद, आरक्षी पीएसी के 42,539 पदों पर भर्ती करने के साथ-साथ आरक्षी स्तर के कुशल खिलाड़ियों के 516 पदों की भर्ती भी की गई है, जिसमें 178 महिला भी शामिल हैं.UP Police Recruitment