UP Board 10th 12th Result Live Updates:यूपी बोर्ड परिणाम जारी, ऐसे चेक करें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी होंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या results.digilocker.gov.in से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 लाइव अपडेट:
यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित (यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम) और बोर्ड (यूपी बोर्ड 12वीं परिणाम) परीक्षा 2025 का परिणाम आज, 25 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का मुख्यालय लाखों बच्चों की मार्किट में स्थित है। रिजल्ट (सरकारी रिजल्ट) आने के बाद बच्चे छात्र अपना मार्कशीट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और डिजिलॉकर पोर्टल Results.digilocker.gov.in से देख सकते हैं।
डिजिलॉकर के माध्यम से छात्र डिजिटल मार्किट भी डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी छात्र ने अब तक डिलॉकर पर नामांकन नहीं किया है, तो वह मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगइन कर ‘खोज दस्तावेज़’ और ‘जारी किए गए दस्तावेज़’ सेक्शन में उपलब्ध होंगे।’
लाखों बच्चों को आपके रिजल्ट के आधार का इंतजार है
साल 2025 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 54 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें 10वीं के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हैं। 24 फरवरी से 12 मार्च को राज्य के 8,140 फिल्मों के सीक्वेल मॉनिटरिंग में का खुलासा हुआ। परीक्षा के करीब 44 दिन बाद परिणाम घोषित किये जा रहे हैं।
डेज़ साल कैसे रहे नतीजे
पिछले साल के बोर्ड एग्जाम में दिलचस्प बात यह रही कि 2024 में इनोवेशन का पासिंग प्रतिशत 89.55% और बेबी का 82.60% रहा। वहीं 2023 में ये आंकड़े क्रमश: 89.78% और 75.52% थे. विद्यार्थियों की घोषणा के साथ ही पासिंग परसेंटेज, जिलावार प्रदर्शन, और छात्रों- विद्यार्थियों के दस्तावेजी दस्तावेज भी साझा किए जाएंगे।
UP Board 10th 12th Result Live: 10वीं में भी बच्चियों का रहा दबदबा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 93.87 रहा जबकि छात्रों का पासिंग परसेंटेज 86.66 दर्ज किया गया. परीक्षा में 13,27,024 छात्र और 12,18,791 छात्राएं शामिल हुईं थीं. यहां यूपी बोर्ड मुख्यालय में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर महेंद्र देव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल 13,27,024 छात्रों में से 11,49,984 छात्र उत्तीर्ण हुए. छात्रों का पासिंग परसेंटेज 86,66 रहा. उन्होंने बताया कि वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल 12,18,791 छात्राओं में से 11,44,138 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 93.87 रहा. इस प्रकार से संपूर्ण परीक्षार्थियों में छात्राओं का पासिंग परसेंटेज, छात्राओं के पासिंग परसेंटेज से 7.21 अधिक है. देव ने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के मध्य 8,140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई हाईस्कूल की परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 92,594 परीक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया. हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25,45,815 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए.
- हाईस्कूल की परीक्षा 2025 के लिए कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन – 27,40,151
- कुल कितने बच्चों ने दी थी 10वीं की परीक्षा – 25,45,815
- परीक्षा में कितने हुए पास – 22,94,034
- कितने लड़के परीक्षा में बैठे थे – 13,27,024
- कितने लड़के हुए सफल – 11,49,984
- लड़कों का पासिंग परसेंटेज – 86.66 फीसदी
- कितनी बच्चियां परीक्षा में बैठी थी – 12,18,791
- कितनी बच्चियां हुईं पास – 11,44,138
- लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज – 93.87 फीसदी
- 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज – 90.11 फीसदी
UP Board 10th 12th Result Live: बच्चियों ने मारी बाजी, लड़कों से बेहतर रहा पासिंग परसेंटेज
उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में बालिकाओं का पासिंग परसेंटेज, बालकों के मुकाबले 9.77 फीसदी अधिक रहा. यहां उप्र बोर्ड मुख्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर महेंद्र देव ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13,87,263 बालक सम्मिलित हुए. इनमें से 10,62,616 छात्र उत्तीर्ण हुए और इनका पासिंग परसेंटेज 76.60 रहा. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 12,11,297 बालिकाएं शामिल हुईं जिसमें से 10,46,158 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं और इनका पासिंग परसेंटेज 86.37 रहा.
इस तरह से संपूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का पासिंग परसेंटेज, बालकों की तुलना में 9.77 फीसदी अधिक है. देव ने बताया कि उप्र बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 25,98,560 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें संपूर्ण परीक्षार्थियों का पासिंग परसेंटेज 81.15 रहा. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 56,066 परीक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया.
- इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 के लिए कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन – 26,98,446
- 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल बच्चे – 25,98,560
- परीक्षा में सफल बच्चे – 21,08,774
- कुल कितने लड़कों ने दी थी परीक्षा – 13,87,263
- कितने लड़के हुए सफल – 10,62,616
- लड़कों का पासिंग परसेंटेज – 76.60 फीसदी
- इतनी बच्चियों ने दी थी परीक्षा – 12,11,297
- कितनी बच्चियां हुईं पास – 10,46,158
- लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज – 86.37 फीसदी
- इंटर का कुल पासिंग परसेंटेज – 81.15 फीसदी
UP Board 10th 12th Result Live: हाईस्कूल का कैसा रहा रिजल्ट
- हाईस्कूल की परीक्षा 2025 के लिए कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन – 27,40,151
- कुल कितने बच्चों ने दी थी 10वीं की परीक्षा – 25,45,815
- परीक्षा में कितने हुए पास – 22,94,034
- कितने लड़के हुए सफल – 11,49,984
- लड़कों का पासिंग परसेंटेज – 86.66 फीसदी
- कितनी बच्चियां हुईं पास – 11,44,138
- लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज – 93.87 फीसदी
- 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज – 90.11 फीसदी
-
- इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 के लिए कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन – 26,98,446
- 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल बच्चे – 25,98,560
- परीक्षा में सफल बच्चे – 21,08,774
- कितने लड़के हुए सफल – 10,62,616
- लड़कों का पासिंग परसेंटेज – 76.60 फीसदी
- कितनी बच्चियां हुईं पास – 10,46,158
- लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज – 86.37 फीसदी
- इंटर का कुल पासिंग परसेंटेज – 81.15 फीसदी
UP Board 10th 12th Result Live: 12वीं की कैसा रहा रिजल्ट
UP Board 10th 12th Result Live: पिछले साल की तुलना में इस बार 10वीं का पासिंग परसेंटेज बेहतर
इस साल हाईस्कूल परीक्षा के लिए 27,40,151 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यूपी बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में 25,45,815 बच्चे बैठे थे और 22,94,034 सफल हुए. यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा का पासिंग परसेंटेज 90.11 फीसदी है जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 89.55% था. इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 केंद्रों पर कराई गई परीक्षा में 2,51,781 बच्चे सफल नहीं हो सके. इसके अलावा परीक्षा में सख्ती के चलते पहले ही 251,781 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी.