Ration Card e-KYC:  ई-KYC नहीं हुआ तो राशन डीलर के साथ प्रधान भी होंगे जिम्मेदार, अधिकारी ने दी चेतावनी

Ration Card e-KYC:  ई-KYC नहीं हुआ तो राशन डीलर के साथ प्रधान भी होंगे जिम्मेदार, अधिकारी ने दी चेतावनी

Ration Card e-KYC:गढ़वा जिले के बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने सभी मुखिया को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने पंचायत के डीलरों के साथ 12 घंटे के अंदर बैठक कर तय समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत ई-केवाईसी सुनिश्चित करें, अन्यथा मुखिया के साथ राशन डीलर भी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। अब तक 11 हजार लाभुकों का ई-केवाईसी नहीं हो पाया है। ई-केवाईसी के लिए 30 अप्रैल 2025 अंतिम तिथि है।

Ration Card e-KYC 2025

झारखंड के गढ़वा जिले के मझिआंव (गढ़वा)-बरडीहा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया को 12 घंटे के अंदर अपने-अपने पंचायत के डीलरों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन राशन कार्डधारियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है, वे अविलंब अपना ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा जिस तरह ई-केवाईसी नहीं कराने वाले डीलरों पर लापरवाही और आपराधिक मामला बनता है, उसी तरह मुखिया भी इसके लिए जिम्मेदार माने जाएंगे।

11 हजार लाभुकों का ई-केवाईसी नहीं- बीडीओ

बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने बताया कि डीलरों द्वारा अब तक 11 हजार लाभुकों का ई-केवाईसी नहीं किया गया है। इसे लापरवाही व आपराधिक कृत्य माना जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी जानते हैं कि ई-केवाईसी करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 तक ही है। बीडीओ ने मुखिया व पंचायत सचिव को सख्त निर्देश दिया है कि डीलरों के साथ बैठक कर शत-प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी सुनिश्चित करें।

बीडीओ ने दी कार्रवाई की चेतावनी

बीडीओ ने बताया कि पूर्व में भी समाचार पत्रों के माध्यम से व लिखित निर्देश जारी कर राशन कार्ड के छूटे लाभुकों का ई-केवाईसी करने की जानकारी उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय तक सभी लाभुकों का ई-केवाईसी नहीं किया गया तो सभी जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment