राजस्थान बोर्ड पासिंग मार्क्स: राजस्थान बोर्ड ने 10वीं और 12वीं पास करने के लिए जारी किए पासिंग मार्क्स, पास होने पर मिलेगी विशेष छूट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं और 12वीं की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। अब सभी परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और सभी परीक्षार्थी यह जानना चाहते हैं कि उन्हें परीक्षा पास करने के लिए कितने अंक लाने होंगे। हमने आपको नीचे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के लिए पासिंग मार्क्स के बारे में बताया है और यह भी बताया है कि किस विषय में कम अंक आने पर आप पास हो सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। यहां अगर राजस्थान बोर्ड के अंदर रिजल्ट की बात करें तो अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मई के अंदर जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन फिर भी हर साल इसी महीने में रिजल्ट जारी किया जाता है। Rajasthan Board Passing Marks
राजस्थान बोर्ड पासिंग मार्क्स-Rajasthan Board Passing Marks
राजस्थान बोर्ड पासिंग मार्क्स के लिए सबसे पहले हम आपको बता दें कि लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा दोनों को अलग-अलग पास करना जरूरी है। इसके अलावा स्कूल द्वारा भेजे गए मार्क्स में भी पास होना जरूरी है। सबसे पहले आपको बता दें कि हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है। अगर एक या दो विषय में इससे कम अंक मिलते हैं तो आपको कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अगर एक विषय में कम अंक मिलते हैं तो आपको ग्रेस भी मिल सकता है।Rajasthan Board Passing Marks
राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा पासिंग मार्क्स-Rajasthan Board Passing Marks
सबसे पहले बात करते हैं राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा की तो 10वीं कक्षा में हर विषय 100 अंकों का होता है जिसमें 80 अंकों का पेपर होता है और इसके लिए स्कूल की ओर से 20 अंक भेजे जाते हैं। इसमें 100 अंकों का पेपर होता है जिसमें से 26 अंक लाना जरूरी है। स्कूल की ओर से भेजे गए 20 अंकों में से सात अंक लाना जरूरी है। इस तरह कुल 33 अंक लाने वाले को इसमें पास माना जाता है। एक महत्वपूर्ण बात जो हम आपको बताना चाहते हैं वो ये कि अगर आपको किसी विषय में 33 से कम अंक मिलते हैं तो भी आप ग्रेस लगाकर पास हो सकते हैं. अधिकतम 3 अंक तक ग्रेस लगाया जा सकता है. इसमें एक विषय में इसका लाभ उठाया जा सकता है. 10वीं 12वीं बोर्ड की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं.Rajasthan Board Passing Marks
राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अंक-Rajasthan Board Passing Marks
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 12वीं कक्षा के लिए प्रत्येक विषय की परीक्षा आयोजित करता है. इसमें पास होने के लिए अलग-अलग अंक लाना जरूरी होता है. हिंदी, अंग्रेजी, गणित जैसे विषयों में 80 अंकों का पेपर आयोजित किया जाता है और 20 अंक स्कूल की ओर से भेजे जाते हैं. 80 अंकों में से आपको 26 अंक लाने जरूरी हैं. 20 अंकों में से आपको 7 अंक लाने जरूरी हैं. इस तरह 33 अंक लाने वाला व्यक्ति पास माना जाता है. एजुकेशन और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग जो भी अंक हैं, उसमें से 33% पास होने के लिए लाने जरूरी हैं. जैसे बायोलॉजी का पेपर 56 अंकों का आयोजित किया जाता है. इसमें पास होने के लिए आपको 19 अंक लाने होंगे। प्रैक्टिकल और आईए 14 अंक और 30 अंक के होते हैं, जिसमें 15 अंक लाना जरूरी है। इस हिसाब से आपके कुल पास होने के लिए 33 अंक चाहिए। इसमें भी आपको किसी एक विषय में कम अंक लाने पर ग्रेस जैसी छूट दी जाती है। Rajasthan Board Passing Marks