JEE Mains: जेईई मेन में कम नंबर आने पर क्या करें? तैयार रखें प्लान बी, इसी साल बीटेक में मिल जाएगा एडमिशन

JEE Mains: जेईई मेन में कम नंबर आने पर क्या करें? तैयार रखें प्लान बी, इसी साल बीटेक में मिल जाएगा एडमिशन
JEE Mains Result: एनटीए ने जेईई सेशन 2 रिजल्ट जारी कर दिया है. जेईई मेन 1 और 2 परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स को अंदाजा लग गया है कि अब वे जेईई एडवांस्ड दे पाएंगे या नहीं. आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस…और पढ़ें

JEE Mains Result: हर साल की तरह इस बार भी लाखों स्टूडेंट्स ने जेईई परीक्षा दी थी. जेईई मेन सेशन 1 और सेशन 2 में सफल होने वाले टॉप ढाई लाख स्टूडेंट्स 18 मई 2025 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देंगे. जेईई मेन में कम मार्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को अन्य विकल्पों पर फोकस करना शुरू कर देना चाहिए. आप चाहें तो एक साल का ड्रॉप ईयर लेकर 2026 में फिर से जेईई मेन परीक्षा दे सकते हैं. हालांकि ऐसा तभी करें, जब आप अपनी तैयारी को लेकर श्योर हों.

जेईई मेन्स 2025 के सेशन-1 (जनवरी 2025) और सेशन-2 (अप्रैल 2025) में कम नंबर आने पर परेशान होना स्वाभाविक है. लेकिन यह आपके करियर का अंत नहीं है. आपके पास कई वैकल्पिक रास्ते और अवसर उपलब्ध हैं, जिनसे आप आगे बढ़ सकते हैं. इस असफलता को खुद पर हावी न होने दें और अगले पड़ाव की तैयारी में जुट जाइए. खुद को किसी रेस का हिस्सा समझकर मेंटली परेशान होने के बजाय बाउंस बैक करके अपनी सक्सेस स्टोरी खुद लिखिए.

आप कहां स्टैंड करते हैं?

जेईई मेन में कम नंबर आने पर अपनी स्थिति को समझना जरूरी है. इसके लिए आप नीचे लिखी चीजों का आकलन कर सकते हैं:

Leave a Comment