Sainik School Fee 2025: सैनिक स्कूल में सालाना कितनी फीस, क्या है एडमिशन प्रक्रिया, यहां जानें पूरी जानकारी

Sainik School Fee 2025: सैनिक स्कूल में सालाना कितनी फीस, क्या है एडमिशन प्रक्रिया, यहां जानें पूरी जानकारी
Sainik School Fees Structure: सैनिक स्कूल गोपालगंज के प्राचार्य कर्नल अमित डगर ने बताया कि कक्षा 6 और 9 में प्रवेश परीक्षा के आधार पर नामांकन होता है. सालाना फीस एक लाख रुपये है. सीटें बढ़ाई जाएंगी.

गोपालगंज. भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की अधीन सैनिक स्कूल सोसायटी की ओर से देश भर में 33 सैनिक स्कूलों का संचालन किया जाता है. जिसमें बिहार राज्य में दो सैनिक स्कूल हैं. इसमें सैनिक स्कूल गोपालगंज और सैनिक स्कूल नालंदा शामिल है.

देश के 33 स्कूलों में छात्रों का नामांकन कैसे होता है और नामांकन होने के बाद सालाना कितना फीस देना पड़ती है. इसकी जानकारी के लिए लोकल 18 की टीम ने सैनिक स्कूल गोपालगंज के प्राचार्य कर्नल अमित डगर से बात की, तो उन्होंने विस्तार से जानकारी दी.

Sainik School Fee 2025

प्राचार्य ने बताया कि सैनिक स्कूल की कक्षा 6 और 9 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होता है, जिसके लिए प्रत्येक वर्ष के अंत में अक्टूबर या नवंबर में फॉर्म भरा जाता है और जनवरी माह में परीक्षा ली जाती है. हालांकि, इस बार साल 2025 में परीक्षा अप्रैल महीने में हुई है. इस प्रवेश परीक्षा में के आधार पर ही मेरिट बनता है और इस मेरिट में शामिल बच्चों का नामांकन लिया जाता है. मेरिट में शामिल बच्चों का स्वास्थ्य जांच भी होता है इसके बाद आवश्यक कार्य जमा करने होते हैं तब उनका नामांकन कैडेट के रूप में हो जाता है.

Leave a Comment