Ration Card: राशन कार्ड e-KYC को लेकर बड़ा अपडेट, मिला सिर्फ 12 दिन का समय
उन्नाव में राशन कार्ड पर दर्ज यूनिटों के सत्यापन के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया 10 महीनों से चल रही है जो 30 अप्रैल तक जारी रहेगी। 5.98 लाख राशन कार्डों में से 5.57 लाख यूनिटों का सत्यापन अभी भी बाकी है जिसे देखते हुए समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। सर्वर और तकनीकी समस्याओं के कारण सत्यापन में देरी हो रही है।

छह बार बढ़ाई गई समय सीमा
शासन ने ईकेवाइसी पूरी करने के लिए छह बार समय सीमा वृद्धि करते हुए 30 अप्रैल तक इसे पूरा करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन मौजूदा प्रगति को देखते हुए अभी भी पांच लाख 57 हजार 481 राशन कार्डों की ई-केवाइसी होनी शेष है। यानी वर्तमान की स्थिति देखते हुए 23.51 प्रतिशत राशन कार्डों का सत्यापन शेष बचे 12 दिनों में होना है। जो किसी तरह से आसान नहीं होगा।
वहीं पूर्ति विभाग का मानना है कि जबतक सत्यापन पूरा नहीं होता है तब तक सत्यापन चालू रखा जाएगा। यानी अंतिम तारीख बढ़ने की संभावना को देखते हुए काम और भी सुस्त रफ्तार से चल रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर सिंह ने कहा कि अभी सत्यापन की प्रक्रिया 30 अप्रैल तक ही पूरी करने के निर्देश हैं। नए निर्देश आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
अड़चन यह भी बुजुर्गों के नहीं मिलते अंगुलियों के निशान
यह सत्यापन ई-पास मशीन में पर लगे स्कैनर के माध्यम से होता है। जिसमें आधार कार्ड की मदद से पूर्व में लिए गए आंखों के लेंस से उसका मिलान करते हुए मशीन में लगा लेंस यूनिट की आंखों की पुतली को स्कैन करते हुए उसका सत्यापन करती है। इस प्रक्रिया में समय लगने के साथ ही कई बार सर्वर की समस्या भी रहती है।