PM Awas Yojana 2025: इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, प्रशासन ने कैंसिल किए आवेदन
मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 के तहत जमा आवेदनों की जांच में 200 आवेदक पहले से पक्का मकान होने के कारण अयोग्य पाए गए। उनके आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। 430 आवेदक आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं कर रहे जिसके चलते उनके आवेदन भी रद्द किए जाएंगे। वर्तमान में केवल 343 आवेदन ही सही पाए गए हैं जिन पर योजना का लाभ देने की प्रक्रिया चल रही है।PM Awas Yojana 2025
मुजफ्फरपुर। शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana 2025) का लाभ लेने के लिए जमा आवेदनों की जांच के बाद दो 100 आवेदकों के पास पहले से पक्का मकान पाया गया है। जांच के बाद उनके आवेदन को रद कर दिया गया। वहीं, 430 आवेदक बार-बार मांगे जाने के बाद भी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।PM Awas Yojana 2025
PM Awas Yojana 2025
नगर निगम अब उनको समय देने को तैयार नहीं। उनके आवेदनों को भी रद किया जाएगा। बताते चलें कि तीसरे चरण में आवास योजना का लाभ देने के लिए वर्ष 2023 में नगर निगम की ओर से आवेदन आमंत्रित किया गया था।PM Awas Yojana 2025
उस समय योजना का लाभ लेने के लिए 973 लोगों ने आवेदन दिया था। लंबे समय से आवेदनों की जांच की जा रही है। अब जो रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार, 973 आवेदनों में सिर्फ 343 ही सही पाए गए हैं। इनको योजना का लाभ देने के प्रक्रिया चल रही है।PM Awas Yojana 2025
फिर से मांगा गया था आवेदन:PM Awas Yojana 2025
इस वर्ष जनवरी में फिर से आवेदन मांगा गया तो 1128 ने आवेदन जमा किए थे। अब उनकी जांच की जा रही है। आवास योजना प्रभारी रोजी मसीह ने कहा शहर क्षेत्र में इस योजना के तहत अब तक 1710 मकान बन चुके है। मकान बना चुके सभी लाभुकों को चारों किस्त की राशि दी जा चुकी है।PM Awas Yojana 2025
इसके अलावा कुछ लाभुकों को दूसरी व तीसरी किस्त की राशि नहीं मिली है। मकान का काम पूरा करते ही उनको भी शेष राशि दी जाएगी।
पहली व दूसरी किस्त लेकर भी मकान नहीं बना रहे 86 लाभुक:
प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि लेकर मकान नहीं बनाने वाले 86 लाभुकों को नगर निगम ने नोटिस भेजा है।PM Awas Yojana 2025
आवास योजना प्रभारी रोजी मसीह ने कहा कि नोटिस के बाद भी मकान का काम पूरा नहीं कराने वाले लाभुकों से आवंटित राशि की वसूली के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।PM Awas Yojana 2025