यूपी पुलिस भर्ती: कांस्टेबल भर्ती की जॉइनिंग डेट आ गई, इस तारीख से होगा मेडिकल टेस्ट; जानें पूरा शेड्यूल

यूपी पुलिस भर्ती: कांस्टेबल भर्ती की जॉइनिंग डेट आ गई, इस तारीख से होगा मेडिकल टेस्ट; जानें पूरा शेड्यूल
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की ज्वॉइनिंग डेट आ गई है। इसके लिए 21 अप्रैल से मेडिकल परीक्षण होगा और चरित्र सत्यापन किया जाएगा। जून महीने से ट्रेनिंग दी जाएगी। आगे पढ़ें और जानें पूरा शेड्यूल…UP Police Recruitment

उत्तर प्रदेश में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की जेसीटी (ज्वॉइनिंग कांस्टेबल ट्रेनिंग) जून माह से शुरू होगी। इससे पहले, 22 अप्रैल से सभी चयनित अभ्यर्थियों का चरित्र सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण कराया जाएगा। डीजीपी मुख्यालय में आईजी स्थापना ने इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है।UP Police Recruitment

सभी पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तानों को भेजे पत्र के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों

आईजी स्थापना द्वारा सभी पुलिस कमिश्नर और जिलों के कप्तानों को भेजे पत्र के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सा परीक्षण और चरित्र सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद 17 जून से जिलों में चयनित अभ्यर्थियों का सामान्य प्रशिक्षण कराया जाएगा, जिसमें उन्हें पुलिस के कामकाज आदि के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों के ठहरने आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है।UP Police Recruitment

UP Police Recruitment 2025

इसके बाद 21 जुलाई से सभी चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा जाएगा, जहां 9 माह तक उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए प्रशिक्षण निदेशालय ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रशिक्षण केंद्रों की क्षमता को ढाई गुना बढ़ाया जा चुका है, जिससे वर्तमान में प्रदेश में 60,600 सिपाहियों को एकसाथ प्रशिक्षण दिया जा सकता है।UP Police Recruitment

Leave a Comment