यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब जारी होगा, पिछले साल की क्या तारीखें होंगी?

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कब जारी होगा, पिछले साल की क्या तारीखें होंगी?
UP Board High School & Inter Results 2025, upmsp.edu.in Results: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कब आएगा? कक्षा 12वीं यूपी बोर्ड रिजल्ट कब आएगा 2025 में? यूपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखें? माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश परीक्षा परिणाम 2025 डेट, टाइम, टॉपर, मार्कशीट समेत हर जरूरी जानकारी इस ‘यूपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2025 लाइव खबर’ में मिलती रहेगी।
UPMSP UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) क्लास 10, 12 रिजल्ट 2025 की घोषणा जल्द करने वाला है। उससे पहले यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 डेट और टाइम की घोषणा करेगा। आप इसे कहां देख सकते हैं? यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट कैसे चेक करें? यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 10th 12th link ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in results के अलावा कहां-कहां मिलेगा। हर लेटेस्ट अपडेट इस खबर में पूरे दिन मिलता रहेगा। UP Board 10th 12th Result 20UP Board 10th 12th Result 2025, Direct Link Click Here25, Direct Link Click Here

LIVE UPDATES

UP Board Exam Result 2025: पिछले साल के 12वीं टॉपर्स

  • रैंक 1: शुभम वर्मा (489)
  • रैंक 2: विशु चौधरी, चार्ली गुप्ता, सुजाता पांडे, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य (488)
  • रैंक 3: आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा, शीतल वर्मा, कशिश यादव

    UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड स्टूडेंट्स को मिलेगी खास मार्कशीट

    यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को इस बार खास मार्कशीट दी जाएगी। यह नई मार्कशीट ना सिर्फ टिकाऊ होगी बल्कि पानी में भीगने पर भी खराब नहीं होगी। खास बात यह है कि अगर इसे किसी भी प्रिंटर से फोटो कॉपी कराया जाए तो इस पर ‘फोटोकॉपी’ लिखा होगा। अब मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट ए-4 साइज में होगा, जबकि पहले इसका साइज छोटा होता था।

    UP Board Result Date 2025: घोषित होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट और टाइम

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों से पहले आधिकारिक तौर पर रिजल्ट डेट और समय को लेकर घोषणा करेगा हालांकि यह ऐलान रिजल्ट से कितनी देर पहले की जाएग इस बारे में फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

    UP Board Result 2025 Live: पिछले साल लड़कों से आगे रही थीं लड़कियां

    यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में एक बार फिर लड़कियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था। कक्षा 12वीं में भी लड़कियों ने 88.42% के साथ बढ़त बनाई, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 77.78% रहा था। कक्षा 10वीं में छात्राओं की ओर से दर्ज किया गया पास प्रतिशत 93.40% रहा था, इसके अलावा लड़कों का पास प्रतिशत 86.05% दर्ज किया गया था।

    UP Board Result Dates: पिछले 5 साल की यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट डेट्स

    1. साल 2024 – 24 अप्रैल 2025
    2. साल 2023 – 25 मई 2025
    3. साल 2022 – 29 अप्रैल 2022
    4. साल 2021 – 14 जुलाई (10वीं रिजल्ट), 29 जुलाई (12वीं रिजल्ट)
    5. साल 2020 – 4 जुलाई (10वीं रिजल्ट), 27 जुलाई (12वीं रिजल्ट)
      UPMSP Results 2025: पिछले साल का यूपी बोर्ड रिजल्ट
      पास प्रतिशत: 82.60%
      पास होने वाले छात्र: 20,26,067
      कितने छात्रों ने परीक्षा दी: 24,52,830
      रजिस्टर होने वाले कुल छात्र: 25,78,00

      UP Board Result 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी रिजल्ट की घोषणा

      इस बार भी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अपनी परंपरा को कायम रखते हुए 10वीं और 12वीं के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके एक साथ जारी करेगा। जैसा कि हर साल होता है।

      UP 10th, 12th Board result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट्स

      इन तीन वेबसाइट्स की मदद से उम्मीदवार अपना यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
      https://upmspresults.up.nic.in
      https://upmsp.edu.in
      https://upresults.nic.in

      UP Board Result 2025 LIVE: बीते सालों में कब-कब जारी हुआ यूपी बोर्ड रिजल्ट?

      साल 2024 – 20 अप्रैल
      साल 2023 – 25 अप्रैल
      साल 2022 – 18 जून
      साल 2021 – 31 जुलाई
      साल 2020 – 27 जून

      UP Board result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

      • सबसे पहले यूपी बोर्ड की किसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
      • इसके बाद होम पेज पर, संबंधित लिंक को क्लिक करके ‘10वीं रिजल्ट 2025’ या ‘12वीं रिजल्ट 2025’ पर जाएं।
      • इसके बाद अपना रोल नंबर और दूसरे विवरण को दर्ज करें।
      • यूपी बोर्ड का अपना परिणाम चेक करने के लिए सब्मिट का बटन दबाएं और आपका विषयवार स्कोरकार्ड के साथ रिजल्ट सामने आ जाएगा।
        UPMSP Board Result 2025 Class 10, 12: पुनर्मूल्यांकन और सत्यापन की प्रक्रिया
        अगर यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाला कोई छात्र अपने यूपीएमएसपी रिजल्ट 2025 कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं से संतुष्ट नहीं है, तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से पुनर्मूल्यांकन या वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है।

Leave a Comment