इन 5 तरीकों से चेक करें CBSE कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट, जल्द होगी घोषणा, फॉलो करें ये स्टेप्स
सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतजार करीब 44 लाख छात्रों को है। छात्र सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही नहीं बल्कि अलग-अलग तरीकों से अपने अंक चेक कर सकते हैं।
CBSE Board Exam 2025: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने देशभर के 8,000 स्कूलों में कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू की थी। दसवीं का एग्जाम 18 मार्च को खत्म हुआ था। वहीं बारहवीं का पेपर 4 अप्रैल 2025 को खत्म हुआ था। उत्तरपुस्तिकाओं की जांच जारी है, जिसके खत्म होते ही रिजल्ट घोषित होंगे।
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए थे। एग्जाम खत्म होने के बाद रिजल्ट का इंतजार है। पिछले वर्षों के ट्रेंड्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है की परिणाम मई में घोषित होंगे। विद्यार्थी अलग-अलग तरीकों से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। जिनकी जानकारी यहाँ दी गई है। आइए जानें स्टूडेंट्स अपने विषयवार अंकों को कैसे चेक करें-
ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट
उम्मीदवार सीबीएसई के तीन वेबसाइट के जरिए परिणाम जान सकते हैं। सबसे पहले cbseresults.nic.in या cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं। रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर, स्कूल नंबर इत्यादि जानकारी दर्ज करें। स्क्रीन पर स्कोरकार्ड दिखेगा। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।